Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
AdministrationState

शांति एवं सौहार्द के साथ जिलेवासी मनाएं नागपंचमी एवं महावीरी झंडा का त्योहार : जिला पदाधिकारी – बेतिया |

जिला पदाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष का लिया जायजा।

क्विक रिस्पॉन्स टीम से विधि व्यवस्था के निमित की गयी तैयारियों की जानकारी ली।

सतेन्द्र पाठक |

बेतिया : नागपंचमी एवं महावीरी झंडा 2025 के अवसर पर संपूर्ण जिले में विधि-व्यवस्था के दृष्टिगत एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उदेश्य से जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है। निगरानी हेतु ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों फेसबुक, व्हाट्सएप, एक्स, यूट्यूब, इंस्टाग्राम आदि पर साईबर सेल पैनी नजर रखकर निगरानी कर रही है।

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए समाहरणालय परिसर में अवस्थित नियंत्रण कक्ष में क्यूआरटी सभी आवश्यक संसाधनों के साथ अलर्ट है।

इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया गया। साथ ही क्यूआरटी टीम से विधि व्यवस्था के निमित की गयी तैयारियों की जानकारी ली गयी और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान टीयर गन का कैसे उपयोग किया जाता है, इसके बारे में भी जिला पदाधिकारी ने जानकारी ली।

जिलाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने जिलेवासियों से अपील किया कि शांति, सौहार्द के साथ जिस प्रकार से अबतक हर पर्व त्योहार मनाया गया है, उसी प्रकार से सभी जिलेवासी इस बार भी नागपंचमी एवं महावीरी झंडा का त्योहार मनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!