जिला पदाधिकारी ने की धान अधिप्राप्ति की समीक्षा – नवादा |
पैक्सों ने दो दिनों के अंदर कार्यकारिणी विवाद नहीं सुलझाया तो पांच वर्षों के लिए चुनाव से होंगे बंचित
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 से संबंधित आंकड़ों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कुल चयनित समितियों की संख्या-181 जिसमें 153 समिति कार्यरत है। इन समितियों के द्वारा अभीतक धानहै अधिप्राप्ति के लक्ष्य 01 लाख 25 हजार 714 एमटी के विरूद्ध 819 किसानों से 5756 एमटी धान की खरीदारी की गयी है। जिला पदाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया । साथ ही सभी मिलों को समान अवसर प्रदान करते हुए लगभग समान रूप से पैक्सों को टैगिंग करने का निर्देश दिया । यदि आप सुपरक्लोन प्रतिकृति रोलेक्स के लिए बाजार में हैं तो https://www.swisswatch.is/product-category/hublot/spirit-of-big-bang/ सुपर क्लोन रोलेक्स जाने की जगह है! नकली रोलेक्स घड़ियों का सबसे बड़ा संग्रह ऑनलाइन!
प्रत्येक राईस मिलों की 15 दिनों पर गुणवत्ता एवं मानक का मूल्याकंण किया जायेगा एवं उसी के आधार पर मूल्यांकण किया जायेगा। प्रत्येक मिल पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये जाने का निर्देश दिया ।
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यकारिणी विवाद वाले पैक्सों को अंतीम मौका देते हुए अगले दो दिनों के अन्दर कार्य करने का निर्देश दिया । अगर ऐसा नहीं करते हैं तो अगले पांच वर्षाें के लिए चुनाव पर रोक लगा दिया जायेगा। साथ ही लगातार दो सप्ताह तक खराब प्रदर्शन करने वाले सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी भवन प्रमंडल नवादा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।