Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
CrimeState

नदी में डूबे दोनों बालकों का शव एसडीआरएफ ने किया बरामद – नवादा ।

रवीन्द्र नाथ भैया ।

नगर के वार्ड संख्या 27 अंतर्गत मोहल्ला तकिया पर स्थित खुरी नदी में सोमवार को स्नान के क्रम में डूबे दोनों किशोरों का शव मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। वहीं शोभिया नदी में अंदरखी विगहा निवासी मुस्तफा के 15 वर्षीय पुत्र कारू का भी शव बरामद कर लिया गया है।
एसडीआरएफ ने मृतक की पहचान महल्ला तकिया निवासी मोहम्मद अनवर के 15 वर्षीय पुत्र रेहान के रूप में हुई है। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था।
घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है, जब वह अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान अचानक वह गहराई में चला गया और डूब गया। उसके साथियों ने शोर मचाकर स्थानीय लोगों को सूचना दी। इसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही बुंदेलखंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जिला प्रशासन को सूचित किया गया।
जिला प्रशासन की तत्परता से राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की गोताखोर टीम को मौके पर रवाना किया गया।
बरसात के मौसम में नदी, तलाब, नहर जैसे जलस्रोतों के पास अत्यधिक सतर्कता बरते :- जिला प्रशासन
एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचते ही सर्च आपरेशन शुरू किया।
मंगलवार को चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद दोनों बालकों का शव बरामद कर लिया गया। शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया।
घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस दर्दनाक हादसे को लेकर जिला प्रशासन ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
प्रशासन ने संवेदना प्रकट करते हुए नागरिकों से अपील की है कि बरसात के मौसम में नदी, तलाब, नहर जैसे जलस्रोतों के पास अत्यधिक सतर्कता बरतें। बच्चों को अकेले स्नान या तैरने के लिए न भेजें।
प्रशासन ने कहा कि जल प्रवाह की तीव्रता तथा गहराई का अंदाजा लगाना अक्सर मुश्किल होता है, जिससे जान जोखिम में पड़ सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है, कि खुरी नदी में पानी का स्तर इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है, बावजूद इसके आसपास सुरक्षा के कोई विशेष उपाय नहीं हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन नदी के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाए तथा नियमित निगरानी की व्यवस्था करें ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। मौके पर सहायक आपदा प्रबंधक पदाधिकारी शेरे आफगान खान गया जी से आये हुए एसडीआरएफ इंस्पेक्टर नवीन शर्मा, सिटी प्रमोद कुमार, सिटी केशव कुमार, नवीन कुमार एवं सरवन कुमार के द्वारा सर्च आपरेशन किया गया।
कहते हैं अधिकारी:-
घटना की पुष्टि बुंदेलखंड थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नदी जैसे खतरनाक जलस्रोतों से दूर रहें और बच्चों की सतत निगरानी करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!