AdministrationState

जिलाधिकारी ने की धान अधिप्राप्ति की समीक्षा, दिया निर्देश – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत पैक्स/व्यापार मंडल द्वारा किए जा रहे धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा जिला टास्कफोर्स की बैठक की ।
समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत कुल 158 पैक्स और 10 व्यापार मंडलों द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य 15.11.2024 से शुरू किया गया है। अभी तक कुल 219 किसानों के माध्यम से 1396 एमटी धान अधिप्राप्ति किया गया है।


जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रबंध निदेशक को-ऑपरेटिव बैंक एवं सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी धान अधिप्राप्ति में संलग्न शत-प्रतिशत किसानों का भुगतान 48 घंटे के अंदर करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक किसानों का निबंधन करना सुनिश्चित करेंगे। जिला अंतर्गत आवेदन करने वाले कुल किसानों की संख्या 15032 है, जिसमें 10939 रैयत किसान एवं 493 गैर रैयत किसान है। जिले में धान अधिप्राप्ति के लिए 168 समितियों का चयन किया गया है। 16 मिल का चयन किया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि छोटे एवं मंझले किसानों को प्राथमिकता देते हुए धान क्रय किया जाए। चुनाव के उपरांत नवनिर्वाचित प्रबंध कारिणी द्वारा तीन दिनों के अंदर जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि धान अधिप्राप्ति जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को सफल बनाने के लिए विधिवत रूप से प्रस्ताव जिला सहकारिता पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं। ऐसा नहीं करने वाले समितियों को चिन्हित करते हुए धान अधिप्राप्ति से वंचित करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी एवं उस पंचायत को अन्य पंचायत के साथ टैग कर दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि पुराने अध्यक्ष या प्रबंधकारिणी सदस्यों के द्वारा नए नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी के कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले को चिन्हित करते हुए विधिवत रूप से कार्रवाई की जाएगी। आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि खाद्यपूर्ति का उठाव ससमय करना सुनिश्चित करें एवं आधार सीडिंग और ई-केवाईसी के बारे में उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्ता , अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, जिला पंचायत राज पदाधिकारी , जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी , जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं डीएम एसएफसी के साथ-साथ प्रखंड के बिसीओ एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button