PoliticalState

राजद जिला कार्य- कारणी की बैठक में तेजस्वी के आगमन पर चर्चा – नवादा |

 रवीन्द्र नाथ भैया |

राष्ट्रीय जनता दल कार्यकारणी की बैठक नगर के सद्भावना चौक जिला कार्यालय में संपन्न हुई। जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव ने की। राजद के प्रदेश प्रभारी हुमायूं अख्तर तारिक साहब की देखरेख व पर्यवेक्षण में बैठक सम्पन्न हुआ। जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव ने बताया कि जिला राजद की ओर से आयोजित कार्यकारणी की बैठक का मुख्य उदेश्य बिहार के पूर्व उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव के प्रस्तावित 20 फ़रवरी 25 को नवादा आगमन के मद्देनजर बैठक आहूत की गई । बिहार के पूर्व उप मुख्य मंत्री सह राजद के ओजस्वी नेता तेजस्वी यादव के प्रस्तावित नवादा कार्यक्रम को ऐतिहासिक तौर पर प्राथमिकता के बतौर सफल बनाना है। इसी के उपलक्ष्य में कार्यकारणी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
राजद अति पिछड़ा सेल के प्रदेश नेता गौतम चन्द्रवंशी ने कहा कि बिहार के पूर्व उप मुख्य मंत्री का कार्यक्रम दो हिस्सा में विभक्त है। पहले महिला कार्यकर्ताओं की बैठक नगर के काली मंदिर के पास अवस्थित अमृत गार्डन में 11 बजे दिन से 12 बजे दिन तक होगी। दूसरी बैठक नगर भवन में 12 बजे दिन से लगातार पुरुष कार्यकर्ताओं की बैठक होगी।
गौतम चन्द्रवंशी ने बताया कि सभी महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं के भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्य मंत्री का नवादा में आमसभा या भाषण का प्रोग्राम नहीं है,बल्कि उनका नवादा आने का मूल मकसद कार्यकर्त्ता दर्शन और संवाद कार्यक्रम मात्र है। राजद के प्रदेश सचिव सह मोतिहारी जिला के प्रभारी व पूर्व नवादा लोकसभा के चर्चित उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री व सर्वमान्य राजद नेता तेजस्वी यादव का दो माह से पुरे बिहार में कार्यकर्ताओं से संवाद समारोह कार्यक्रम संचालित है। इसी की एक कड़ी के रूप में नवादा का यह प्रस्तावित कार्यक्रम आयोजित है।
राजद के प्रदेश प्रभारी हुमायूँ अख्तर तारिक साहब ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व उपमुख्य मंत्री व राजद नेता माननीय तेजस्वी का कार्यक्रम पुरे बिहार में चल रहा है,जिसका एक हिस्सा नवादा का प्रस्तावित कार्यक्रम है। इसे सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एड़ी- चोटी एक कर देना है। तन-मन-धन से एकजुट होकर जानदार तरीके से सफल बनाकर बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाना प्रधान लक्ष्य है। इसीलिए सभी कार्यकताओं को बढ़चढ़ कर अहम् भूमिका निभाने में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं है। अभी से ही इसे सफल बनाने में सक्रिय हो जाना है।
राजद जिला कार्यकारणी की आहूत बैठक में मुख्य रूप से राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष सह वरिष्ट नेता इंजीनियर कृष्ण बल्लब यादव,राजद जिला उपाध्यक्ष रामचन्द्र यादव,प्रदेश पदाधिकारी सलमान साहब,प्रदेश अल्पसंख्यक सेल के महिला नेत्री नीलम प्रवीण, पूर्व जिला पार्षद प्रेमा चौधरी,पिंकी भारती,अनुसूचित जन जाति के प्रदेश पदाधिकारी सीताराम चौधरी, युवा प्रकोष्ठ के चन्दन जी,राजद नेता राजबल्लभ पासवान,ललन पासवान आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button