विद्यालयों में “DISCUSSION ON LEGAL SERVICE कार्यक्रम का आयोजन – बेतिया |

सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना एवं अवर न्यायाधीश -सह- सचिव अमरेंद्र कुमार राज के निर्देशानुसार विधिक साक्षरता क्लब के अंतर्गत बगहा, नरकटियागंज और बेतिया अनुमंडल के चयनित सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में “DISCUSSION ON LEGAL SERVICE कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत जिले के राज्य संपोषित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , बेतिया के छात्राओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया! कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर फिरदौस बानो , नोडल शिक्षिका श्रीमती हीना सिद्दीकी , श्रीमती अंजना जॉर्ज श्रीमती ममता कुमारी, अवकाश कुमार श्रीमती सुनीता राफेल, इकरामुल हक तथा विद्यालय के अन्य शिक्षक गण एवं कर्मचारी गण और नवम एवं दशम वर्ग की छात्राएं, महिमा, गरिमा, नूरजहत, काजल और सादिया आदि का योगदान सराहनीय रहा ! विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर फिर्दोष बानो और नोडल शिक्षिका श्रीमती हीना सिद्दीकी के द्वारा छात्राओं को “कानूनी सेवा ” के बारे में विस्तार रूप से चर्चा की गई! विधिक साक्षरता क्लब के जिला समन्वयक राकेश डिक्रूज के द्वारा बताया गया कि लीगल सर्विस (कानूनी सेवा) का मतलब वकील के द्वारा कमजोर और गरीबों को निशुल्क कानूनी सलाह देना और किसी भी अदालत के समक्ष कानूनी कार्रवाई में उनका प्रतिनिधित्व करना है, ताकि धन की कमी के कारण कोई भी न्याय से वंचित न रह सके इसका मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराना है और छात्राओं को उनके अधिकारों एवं कानून के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गई।



