धमदाहा अनुमंडल भारत छोड़ो आंदोलन अगस्त क्रांति में धमदाहा के 15 वीर सपूतों की शहादत दिवस पर सम्मान में 25 अगस्त को बड़े शान से फहराया गया – धमदाहा / पूर्णिया ।
संतोष कुमार ।
रविवार को धमदाहा अनुमंडल भारत छोड़ो आंदोलन अगस्त क्रांति में धमदाहा के 15 वीर सपूतों की शहादत दिवस पर सम्मान में 25 अगस्त को बड़े शान से फहराया गया। तिरंगा पूर्व से निर्धारित समय 9:50 बजे धमदाहा के ऐतिहासिक शहीद स्मारक स्थल पर बिहार सरकार के खाद्य एवम उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह पूर्णियाँ के आईजी विकास कुमार आयुक्त संजय। दुबे डीएम कुन्दन कुमार ,एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार पीजीआरओ ज्योति कुमारी,अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक संदीप गोल्डी भुमि उपसमाहर्ता विनय कुमार अनुमंडल निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार मिश्रा एवम प्रसखण्ड स्तरीय सभी पदाधिकारी शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों धमदाहा के तमाम समाजसेवी, शहीद स्मारक कमिटी के सदस्यों व हजारों की संख्या में मौजूद जनता के बीच शहीद स्मारक स्थल पर स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र
अरविंद प्रसाद सिंह द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। लोगो ने तिरंगे को सलामी दी गई साथ ही पुष्पांजलि अर्पित किए । इस अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम किए गए सुबह सात बजे सरकारी गैर सरकारी विद्यालय के बच्चो के द्वारा प्रभात फेरी निकाले गए। झंडोत्तोलन के उपरांत शहीद स्मारक परिषर में वृक्षारोपण किया गया जिसके बाद मुख्य समारोह स्थल उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में दीप प्रज्वलित करते हुए सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवम शहीद एवम स्वतंत्रता सेंसनियों के परिजनों को अंगवस्त्र प्रस्सति पत्र देकर समान्नित किया गया ।
इस अवसर मंत्री लेसी सिंह ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सन 1942 में अगस्त क्रांति में धमदाहा थाना में हजारों की संख्या में लोगो ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विगुल फूंका था एवम थाना को जला दिया गया जिसमें धमदाहा के 15 वीर सपूत शहीद हो गए थे, आजाद देश मे तब से धमदाहा के लोग शहीद स्मारक पर वीर सपूतों के शहादत को बलिदान दिवस के रूप में झंडोत्तोलन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते आ रहे है । जिसके सहादत की याद में शहीद स्मारक का निर्माण किया गया । उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा पिछले वर्ष शहीद दिवस को राजकीय समारोह का दर्जा दिया गया धमदाहा के शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि है इसे अब प्रतिवर्ष राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाएगा ।आयुक्त संजय दुबे आईजी बिकास कुमार ने युवाओ से अपील करते हुए कहा शपथ लेना होगा सबसे पहले राष्ट्री है उसके लिए हमें अपने प्राणों की आहुति भी देना पडे दे सकते है।
डीएम कुन्दन कुमार एस पी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को सिख लेनी चाहिए उनके बलिदान के कारण ही हमलोग आज यहाँ इकट्ठे हुए है इस अवसर पर हमलोग संकल्प ले कि इन शहीदों के शहादत से प्रेरणा लेकर आने वाली पीढ़ी उनके आदर्शों पर चलकर देश के निर्माण में आगे बढ़े उन्होंने लाह की देश व राष्ट्रहित सर्वोपरि है जरूरत है अपनी मानसिकता को विकसित करने की ताकि हमारा राष्ट्र अग्रणी श्रेणी में आए।