AdministrationLife StyleState
खनवां बाबा बर मंदिर शिलान्यास में शिरकत करेंगे उपमुख्यमंत्री – नवादा (
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र खनवां गांव में आगामी 07 फरवरी को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा का आगमन सुबह ग्यारह बजे होगा। उपमुख्यमंत्री के आप्त सचिव ने इससे संबंधित पत्र आयोजक संतोष कुमार को भेजा है।
उक्त तिथि को खनवां बाबा बर के पास आयोजित होने वाले मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे । उपमुख्यमंत्री का आगमन बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डा. श्रीकृष्ण सिंह की जन्मभूमि पर पहली बार होगा। इस क्रम में वे डॉ श्रीकृष्ण सिंह गर्भगृह व उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का का पहले ही संपन्न कराया जा चुका है। शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य आरंभ किया जाना है। आयोजक संतोष कुमार अपने सहयोगियों के साथ पूरी निष्ठा के साथ मंदिर शिलान्यास की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं।