AdministrationLife StyleState

श्रीबाबू के सम्मान में नरहट को अनुमंडल बनाने की मांग, सीएम को सौपा ज्ञापन – नवादा |

श्रीबाबू के सम्मान में नरहट को अनुमंडल बनाने की मांग, सीएम को सौंपा ज्ञापन

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिलान्तर्गत नरहट प्रखण्ड को अनुमंडल बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।
प्रगति यात्रा के दौरान नवादा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रजौली के करीगांव में श्री बाबू के सम्मान में नरहट को अनुमंडल बनाने का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन डॉ श्रीकृष्ण सिंह विचार मंच नरहट के अध्यक्ष ई सुमित कुमार के नेतृत्व में एक शिष्मण्डल द्वारा सौपा गया ।
अध्यक्ष ने बताया कि डॉ श्री कृष्ण सिंह विचार मंच नरहट के द्वारा पिछले तीन वर्षों से लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा जा रहा हैं। दो दिन पूर्व बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर खनवां के शिलान्यास उपरांत दिया गया था। उपमुख्यमंत्री ने अपने भाषण में संस्थागत मांग पर विचार करने की बात कही थी।
ई सुमित कुमार ने बताया कि श्री बाबू के द्वारा बनाया गया नरहट प्रखंड को श्री बाबू के नाम से अनुमंडल का दर्जा दिया जाय। श्री बाबू ने जिस नरहट का नींव रखा था, आज वह नवादा जिला का सबसे पिछड़ा प्रखंड में गिनती है। साझाजिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा भौगोलिक दृष्टीकोण से पिछड़ चुका है। श्री बाबू ने नरहट क्षेत्र के लिए जो सपना देखा था वह साकार होता दिखाई नहीं पड़ रहा हैं। श्री कृष्ण सिंह के नाम पर अनुमंडल नरहट बनाकर इस क्षेत्र का आर्थिक विकास, सामाजिक, राजनीतिक तथा भौगोलिक विकास का समग्र समावेशी की जरूरत है। ज्ञापन पत्र देने वालों में ई सुमित कुमार श्री कृष्ण सिंह विचार मंच के अध्यक्ष, अंकुश मौर्य, पवन कुमार, दीपक सिंह, ओंकार सिंह, वार्ड सदस्य धर्मवीर कुशवाहा, पतरौल गांव के लव कुमार राजवंशी, मिथुन राजवंशी, वीरेंद्र कुशवाहा, सुधीर कुमार चौधरी इत्यादि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button