आंगनबाड़ी निरीक्षण में फर्जीवाड़े की मुख्य सचिव से जांच की मांग – नवादा ।

रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के आंगनबाड़ी निरीक्षण में डीपीओ द्वारा जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। ऐसा कर सरकार की आंखों में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है। मामले की जांच की मुख्य सचिव से मांग की गयी है।
बताया जाता है कि निरीक्षण के बाद सरकार का एप में फोटो आदि अपलोड किया जाना है। ऐसी भी बात नहीं कि अपलोड नहीं किया गया है। अपलोड किये सारे फोटो व दस्तावेज भ्रामक है।
एक दो उदाहरण से फर्जीवाड़े को समझा जा सकता है।
एक ही दिन दो प्रखंडों रोह व कौआकोल का निरीक्षण तीन मिनट के अंदर कर लिया गया। जबकि ऐसा कोई साधन अबतक नहीं बना कि तीन मिनट में एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड में पहुंच जाये। बावजूद ऐसा हुआ है।
उपरोक्त मामले पर जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मुख्य सचिव को पुख्ता प्रमाण के साथ आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है। जब मामला मुख्य सचिव तक पहुंचा है तब लोगों के बीच उम्मीद की किरण जगी है। ऐसे में निगाहें मुख्य सचिव पर टिकी है।
बता दें जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में जमकर लूट मची हुई है। लूट में सेविका से लेकर अधिकारियों तक का कमिशन तय । ऐसे में योजना का हाल बेहाल है।