AdministrationLife StyleNationalPoliticalState
		
	
	
वन नेशन, वन इलेक्शन का जिले के अधिवक्ताओं ने किया स्वागत – नवादा ।

रवीन्द्र नाथ भैया ।
केन्द्र सरकार द्वारा एक देश, एक।चुनाव विल लोक सभा मे पेसश किये जाने का जिले के अधिवक्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है। अधिवक्ताओं ने स्वागत करते हुए कहा एक देश एक चुनाब होने से खर्चों की कमी आएगी। अधिवक्ताओं ने संविधान 129 वां संशोधन विधेयक किये पेश किये जाने की प्रसंशा करते हुए प्रधानमंत्री को वधाई दी है।

विधेयक का स्वागत करते हुए वरिय अधिवक्ता अरुण कुमार सिन्हा, संत शरण शर्मा ,विपिन कुमार सिंह ,संजय प्रियदर्शी, के के चौधरी, अखलेश नारायण, करण सक्सेना , मनोज कुमार, राम विनय सिंह, संजय सिंह, कुमार चन्दन , सयुंक्ता कुमारी, शालिनी कुमारी, रीना कुमारी आदि
अधिवक्ताओं ने विधेयक का स्वागत किया है।
				
					


