रवि रंजन ।
नालंदा जिला में इन दिनों बदमाशों का हौसला बुलंद है। सक्रिय बदमाश ने सोमवार की सरेशाम नालंदा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पुल के पास ई रिक्शा चालक के सीने में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। वारदात की खबर लगने पर जिला दहल गया। मृतक सिलाव थाना क्षेत्र के पकरीसराय निवासी 35 वर्षीय राजू कुमार थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम देना बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में परिवार ने बताया कि राजू कुमार बेन के माड़ी गांव से सीमेंट लोड कर लौट रहे थे। उसी दौरान गोविंदपुर के पास एक बदमाश उनसे रंगदारी मांगने लगा। रंगदारी नहीं देने पर बदमाश ने सीने में गोली मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष निशि कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। एक बदमाश का नाम सामने आया है। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।