
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले की साइबर पुलिस ने फ्रॉड में शामिल महिला को गिरफ्तार किया है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने यह कार्रवाई की।
पकरीवरावॉ थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरावां की 23 वर्षीय ममता कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी श्रवण राम की पुत्री है। इस बावत साइबर थाना में कांड संख्या 116/25 दर्ज किया गया है। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 303(2), 318(2), 318(4), 319(2), 336(2), 336(3), 338, 340(2), 111, 317(2), 317(5) और 61(2) के तहत मामला दर्ज है।
जांच में पता चला है कि आरोपी महिला बजाज फाइनेंस और ऑनलाइन लोन के नाम पर लोगों को सस्ते दर पर लोन दिलाने का प्रलोभन देकर साइबर ठगी करती थी तथा मगही गायिका के रूप में यूट्यूब पर ‘DNS Music Official’ और ‘Shivangi Films’ नाम से चैनल चलाती थी।
पुलिस ने आरोपी के पास से दो स्मार्ट मोबाइल फोन, एक पासबुक, एक आधार कार्ड और विभिन्न मोबाइल नंबरों की एक कॉपी बरामद की है। पुलिस अधिकारियों ने प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर गिरफ्तारी को अंजाम दिया।