रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के अर्चना नगर देव पेट्रोल पंप के पीछे एक घर में परिजनों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त को रजौली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने पुलिस बलों के सहयोग से गिरफ्तार किया।
एसडीपीओ रजौली गुलशन कुमार ने बताया कि जिले के टॉप 10 में शामिल अपराधी विगत कई महिनों से फरार चल रहा था। 8 सितम्बर 2023 की सुबह देव पेट्रोल पंप के पीछे स्थित सुमंत कुमार के घर में परिजनों को बंधक बनाकर 6 लाख रुपये मूल्य के जेवरात एवं 15 हजार नगदी की लूट को अंजाम दिया गया था। घटना को लेकर पीड़ित परिजन ने थाना कांड संख्या 472/23 दर्ज कराया था। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस मामले को गम्भीरता से लेकर छानबीन करते हुए घटना के कुछ दिनों बाद कुछ अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने डीआईयू टीम की सहायता से लूट कांड में संलिप्त युवक को गुप्त सूचना के आधार पर में हसुआ थाना क्षेत्र के तुंगीचक गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान तुंगीचक गांव निवासी स्व जगन राजवंशी के पुत्र सुजीत कुमार उर्फ छोटू राजवंशी के रूप में हुई है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।