PoliticalState

कांग्रेस आंदोलन कर बिहार को दिलायेगी विषेष राज्य का दर्जाः-अरविंद – नवादा।

भाजपा व जदयू के ढुलमुल नीति के खिलाफ किया जायेगा धरना प्रदर्शन- जिलाध्यक्ष
-बिहार की बदहाली व विषेष राज्य का दर्जा को लेकर किया प्रेसवार्ता

रवीन्द्र नाथ भैया ।

कांग्रेस बिहार की बदहाली व बिहार को विषेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेगी। विशेष राज्य का दर्जा को लेकर भाजपा और जदयू के ढुलमूल नीति अब नहीं चलेगी। उक्त बातें जिला कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के जिला संगठन प्रभारी अरविंद शर्मा तथा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि बिहार की बदहाली को दूर करने तथा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के कैबिनेट में बिहार के कई मंत्री शामिल हैं, बावजूद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने में कोई पहल नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब नीतीष कुमार महागठंधन के साथ सरकार में थे, तब उनका विषेष राज्य का दर्जा श्लोगन बन गया था, लेकिन अब इस बिन्दु पर कोई आवाज नहीं उठाया जा रहा है, ऐसे में कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि बंगला देश के मुद्दे पर जब भारत सरकार खामोष है तो विपक्ष में बैैठे हमारे नेता राहुल गांधी ने साथ देने का आवाज उठा चुके हैं। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि बिहार की बदहाली और विषेष राज्य की दर्जा मुद्दे पर कांग्रेस प्रखंड स्तरीय धरना-प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि 13-14 अगस्त को प्रखंड स्तर पर धरना दिया जायगा। इसके बाद जिला स्तर पर भी धरना दिया जायगा। इस अवसर पर सभी प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, प्रकोष्ठ पदाधिकारी तथा बहुत सारे कांग्रेसी सदस्य उपस्थित रहे।
मौके पर पार्टी के वरीय बंगाली पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष आभा देवी, मनीष कुमार, श्याम सुन्दर कुशवाहा, सकलदेव सिंह, गोरेलाल सिंह, अंजनी कुमार, सुचित कुमार, एजाज अली मुन्ना, रामाशीष कुमार, फखरूदीन अहमद, मुकेश कुमार, जागेश्वर पासवान, रुकुन उद्दीन, अरविन्द वारसी, द्रोण कुमार, सत्येन्द्र कुमार, राकेश कुमार, कृष्णा कुमार सिंह, संजीत सुनार, अब्दुल्ला आजमी तथा कारू सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button