नवादा-नारदीगंज पथ पर सिसवां मोड़ के पास से युवक का जला शव व जली बाइक हुआ बरामद
-पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया पीएमसीएच पटना, अन्यत्र हत्या कर शव को ठिकाने लगाये जाने की आशंका
-मृतक रोह में चलाता था कंप्यूटर क्लास, नवादा में ऑनलाइन लेने का करता था काम
रवीन्द्र नाथ भैया ।
नगर थाना इलाके में एक बड़ी घटना हुई है। एक युवक की नृशंस हत्या की गई है। शव को बोरा में बंद कर जला दिया गया है। उसकी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया। घटना नवादा-नारदीगंज पथ पर नगर थाना क्षेत्र के सिसवां मोड़ के पास की है। घंटों मशक्कत के बाद शव की पहचान हो सकी।
रविवार की सुबह नगर थाना पुलिस को जानकारी मिली कि सिसवां मोड़ के पास एक बोरे में जला हुआ शव व पास में जली हुई बाइक है। सूचना के बाद एसडीपीओ सदर -1 हुलास कुमार तथा नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अविनाश कुमार दलबल के साथ घटनस्थल पर पहुंचे। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। मामले की जांच-पड़ताल अधिकारियों के द्वारा की गई। अधजले शव तथा जला हुई बाइक को पुलिस अपने कब्जे में ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। शव का अधिकांश भाग जल जाने के कारण नवादा में पोस्टमार्टम संभव नहीं हो सका। तब शव को पीएमसीएच भेजा गया।
घंटों बाद मृतक के शव की पहचान इसी जिले के धमौल थाना क्षेत्र के ढोढ़ा गांव निवासी चन्देश्वर पासवान के 25 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में हुई। मृतक रोह में कंप्यूटर क्लास का संचालक था।
सदर अस्पताल पहुंचे मृतक का बड़े भाई विपिन पासवान ने बताया मेरा भाई अपने पार्टनर रोह थाना क्षेत्र के साथे गांव निवासी कुंदन पंडित के साथ रोह बाजार में ग्लैक्सी कंप्यूटर जोन का संचालन करता था। रात्रि में नवादा से ऑनलाइन कंप्यूटर क्लास चलाता था। वह नवादा के कन्हाई नगर मुहल्ला में किराए के मकान में कुंदन के साथ ही रहा करता था।
शनिवार की शाम घर से नवादा के लिए निकला था।
मृतक के भाई विपिन पासवान ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 7 बजे प्रवीण अपनी बाइक संख्या-बीआर-27एस/0118 से राजधानी कंप्यूटर के लड़कों को सर्टिफिकेट देने की बात कहकर घर से निकला था। वह सुबह घर वापस आने की बात कहा था। सुबह घर नहीं लौटा तब उसके मोबाइल पर जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल बंद था।
रविवार की सुबह करीब 10 बजे घटना की जानकारी मिली, तब उन्होंने परिजन के साथ सदर अस्पताल पहुंच मृतक के जला हुआ बाइक तथा जला हुआ शरीर के कुछ भाग से शव की पहचान की।
मृतक की भाभी के नाम पर है जला हुआ बाइक:-
अपने पति विपिन पासवान के साथ सदर अस्पताल पहुंची मृतक की भाभी सुलोचना देवी ने बताई कि मैं अपने नाम पर बाइक खरीदकर देवर को दिया था। उन्होंने बताया कि नवादा तथा रोह आने-जाने में हो रही परेशानी के कारण बाइक खरीदकर दिया था।
कहते है पुलिस पदाधिकारी:-
घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ-1 हुलास कुमार ने बताया कि शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी अन्यत्र जगह पर हत्या कर बोरे में बांधकर लाया गया और बाइक के साथ उसे जला दिया गया। हालांकि, यह अभी तक नहीं साफ हो सका है कि उसकी हत्या कैसे व क्यों की गई है। आगे के अनुसंधान के लिए फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया है। मौके से कुछ साक्ष्य भी इकट्ठा किया गया है। जिससे घटना की गुत्थी सुलझाने में मदद मिल सकेगी। पुलिस गंभीरता से कार्रवाई करेगी और दोषियों को गिरफ्तार करेगी।