AdministrationState

आयुक्त, मगध ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षात्मक बैठक – नवादा ।

रवीन्द्र नाथ भैया ।

निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया श्री प्रेम सिंह मीणा ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ प्रथम भ्रमण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने आयुक्त महोदय को पीपीटी के माध्यम से मतदाता सूची से संबंधित विस्तृत जानकारी दी । बैठक में प्रेक्षक महोदय द्वारा मतदाता जनसंख्या अनुपात बढ़ाने का निदेश दिया।
18 से 19 वर्ष के नए मतदाता को जोड़ने हेतु सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि मतदाता केन्द्रवार कम से कम 10 महिला मतदाताओं का नाम जोड़ा जाय जिससे मतदाताओं का लिंगानुपात की बढ़ोत्तरी की जा सके।
समीक्षा के क्रम में यह भी निदेशित किया गया कि नए मतदाता एनभीएसपी एवं मतदाता सहायता ऐप के माध्यम से अपना नाम विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत भी जुड़वा सकते हैं। राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि दिनांक 23 एवं 24 नवम्बर 2024 को विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प में बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र में सभी फार्म लेकर उपस्थित रहेंगे एवं राजनीतिक दल बीएलए के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा फार्म भरवाकर मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़वाना सुनिश्चित करेंगे। सहायक निबंधन निर्वाचक पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि बीएलओ का समीक्षा ससमय करते हुए मतदाता का हेल्थ चेकअप कराना सुनिश्चित करेंगे, जिसमें कि नए मतदाता को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाय।
सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि मतदाताओं को मतदाता सूची के हेल्थ पारमीटर के आधार पर बीएलओ के माध्यम से होम-टू-होम सर्वे/जॉच कराना सुनिश्चित करेंगे साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि मृत मतदाताओं का नाम सूची से शत्-प्रतिशत विलोपित कर दिया गया है कि नहीं। थर्ड जेंडर को सही रूप से संख्या के अनुपात में जॉच किया जाय। स्वीप कार्य हेतु निदेशित किया गया कि राजनीतिक दलों की मांग पर जागरूकता रथ चलाने का निर्देश दिया।
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आयुक्त महोदय के द्वारा हिसुआ विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्र संख्या 89, 90, मीडिल स्कूल धमौल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मतदाता सूची में सुधार हेतु निर्देश दिया। सभी संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जिला शत्-प्रतिशत् अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए प्रतिदिन 20-20 बीएलओ के साथ बैठक बुलाकर संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।
आयुक्त महोदय द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया गया। सभी विधानसभा अन्तर्गत 18 से 19 वर्ष वाले महिला एवं पुरूष का कुल 1884 नये मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया। 19 से उपर वर्ष वाले पुरूष एवं महिलाओं का कुल 5677, फार्म 06, 07 एवं 08 अन्तर्गत कुल 12715 मतदाताओं को जोड़ा गया। बैठक में बहुजन समाज पार्टी , भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कॉग्रेस , जनता दल यूनाईटेड, राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिगण, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, आयुक्त सचिव, मगध प्रमंडल गया, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मगध प्रमंडल गया, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रजौली-सह-अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हिसुआ-सह-अपर समाहर्त्ता के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button