Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
CrimeVIDEO

नगर से अपहृत कपड़ा व्यवसायी बरू, दामाद ने रची थी साजिश – नवादा |

नवादा : नगर के स्टेशन रोड से मंदिर जाने के दौरान अपहृत किए गए कपड़ा व्यवसायी संजीत कुमार को पुलिस ने एक घंटे के अंदर सुरक्षित बरामद कर लिया।
नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने तत्काल एक्शन लिया जिसके कारण व्यवसायी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदोखरा गांव से सकुशल बरामद कर लिया । अपहरण में इस्तेमाल गाड़ी को भी जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
दामाद ने कराया था अपहरण:-
कपड़ा व्यवसायी ने बताया कि पुलिस की तरफ से उन्हें काफी मदद मिली है। उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के बाद उनका दामाद उनकी बेटी को नहीं रखना चाहता था। इसको लेकर उन्होंने महिला थाने में केस दर्ज कराया था। केस को उठाने को लेकर लगातार धमकी दे रहा था और केस मुकदमा में खर्च हुए पैसे की कुल 4 लाख राशि मांग रहा था।केस को उठाने को लेकर उसने अगवा किया।
सदर एसडीपीओ ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया गया और टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ह्यूमन इंटेलिजेंस और तकनीकी अनुसंधान के जरिए अपहरण कर्ताओं के लोकेशन की जानकारी हासिल की और छापेमारी कर व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया।
फिलहाल पुलिस बरामद व्यवसायी का न्यायालय में बयान दर्ज करने अपने साथ ले गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!