मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णियां चूनापुर एयरपोर्ट पर वायु सेना,एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ पूर्णिया में समिच्छा बैठक – पूर्णिया ।
संतोष कुमार ।
पूर्णियां के भूमि पर बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हार्दिक अभिनंदन व स्वागत सपनों के उड़ान को महत्वपूर्ण पड़ाव मिला। विकास पुरूष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णियां चूनापुर एयरपोर्ट पर वायु सेना,एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ पूर्णिया से हवाई सेवा आरम्भ होने की दिशा में अब तक की प्रगति, तकनीकी अड़चन आदि से जुड़ी समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता किया। उन्होंने केंद्र सरकार को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दोहराया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक हवाई सेवा की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।इस दिशा में जो भी प्रगति हुई है ,वह मुख्यमंत्री जी की देन है और आगे भी उन्हीं के प्रयास से यह सपना साकार होगा। इस अवसर पर पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा एवं बिहार सरकार मंत्री लेसी जी भी उपस्थित रहे ! साथ ही इसके पश्चात नीतीश कुमार जी काझा कोठी गए जहां जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया।काझा कोठी को भविष्य में मिथिला हाट की तर्ज पर विकसित करने की योजना है जो पूर्णिया के विकास के मानचित्र पर एक बड़ी उपलब्धि होगी।