रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले की उग्रवाद प्रभावित थाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी की 4 बाइक के साथ 3 शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है।
थाली थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर चोरी की 4 बाइक के साथ 3 शातिर चोर को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक शातिर चोर बाइक की चोरी कर शराब कारोबारी या अन्य लोगों के हाथों औने-पौने दाम में बेच दिया करता था। बाइक चोरी के अन्य मामले में शामिल इनके साथियों का नाम पता चला है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्तों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है।
पुलिस के हत्थे चढ़े सभी बाइक चोर अकबरपुर थाना क्षेत्र के लोहसिंघना गांव के सुधीर यादव पिता सुरेंद्र यादव, सिंटू यादव पिता चरित्र यादव और विधि विरुद्ध निरुद्ध बालक लवकुश कुमार पिता रामस्वरूप राजवंशी बताया गया है।
बताते चलें कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह का एक सिंडिकेट के रूप में काम करता है, जिसका काम जिले से बाइक की चोरी कर चोरी की बाइक को विभिन्न इलाके में शराब के धंधे से जुड़े धंधेबाजों को बेचा जाता है। इन्हीं चोरी की बाइक से शराब एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम किया जाता है। फिलहाल पुलिस सभी बाइक चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।