Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
NationalPoliticalState

21 अगस्त को भारत बंद, दलित युवा संगठनों ने किया बंद का आह्वान – नवादा ।

रवीन्द्र नाथ भैया ।

नगर के अंबेडकर कल्याण छात्रावास में दलित संगठनों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


बैठक में सभी संगठन के साथियों ने कहा कि 21 अगस्त को एससी-एसटी समुदाय के मिलने वाले आरक्षण और क्रीमी लेयर वर्गीकरण को लेकर पूरे देश मे माहौल गरम है।
बताते चलें कि वर्ष 2018 में कुछ इसी प्रकार आंदोलन किया गया था, जिसमें भारत सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा था।
सामाजिक कार्यकर्ता चंदन चौधरी ने बताया कि आज जो देश के हालात हैं, वो बांग्लादेश की तर्ज पर काम कर रहा है ताकि देश में अराजकता का माहौल पैदा हो इसलिए सरकार वैसा काम ही क्यों करती है, जिसमें देश के नागरिकों के बीच उलझन पैदा हो।
लकी कुमार सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि पूरी मजबूती से भारत बंद का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि हरेक गांव से एक-एक दलित आदिवासी निकले और अपने अधिकार के रक्षा करें।
धर्मदेव पासवान सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि आज जो भी राजनीतिक पार्टी इस मुहिम को कमजोर समझ रहा है, वो अपना भ्रम तोड़ दें क्योंकि आप जिस समाज के वोट को लेकर पार्लियामेंट गए हैं, वही, समाज आपको नीचे लेकर जाएगा।
धर्मदेव पासवान ने आगे कहा कि इस देश में हमारी प्राथमिकता पहले है और हमें बांटने की कोशिश नाकाम होगी और हजारों लाखों की संख्या में पूरे जिले को शांति पूर्ण तरीके से बंद करने का आह्वान किया और कहा कि जो जहां है, वहीं बंद करे। बैठक में कृपाल पासवान, सचिन पासवान, रोहित पासवान, प्रिंस कुमार छोटी, मोहित कुमार कल्लू के अलावा सैकड़ों युवाओं ने सहमति जतायी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!