
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले में अपराध अपनी सारी सीमाएं पार करता जा रहा है। हत्या, दुष्कर्म, अपहरण से लेकर लूट, वाहन चोरी, डकैती से जिला कराह रहा है। और तो और मंदिर – मस्जिद को अपवित्र कर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का खेल जारी है। बावजूद पुलिस अपराध नियंत्रण का दावा कर खुद अपनी पीठ थपथपाने में लगी है।
ताजा मामला हिसुआ नगर का है। व्यवसायी को गोली मारने, ज्वेलरी दुकान में चोरी, तीन सहेलियों का अपहरण के बाद घर में घुसकर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि चिखने चिल्लाने के बाद जबतक लोग पहुंच पाते आरोपी फरार होने में सफल रहा।
नाबालिग को अकेला देख घर में घुस पड़ोसी ने जबरन दुष्कर्म की कोशिश की , शोर मचाने पर आरोपी शाबिर मल्लिक फरार होने में सफल रहा।
सूचना के आलोक में पहुंची 112 की टीम की अभिरक्षा में थाना पहुंच पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करा न्याय की गुहार लगायी। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर ली।