संतोष कुमार |
धमदाहा / पूर्णिया : प्रेम प्रसंग के बाद हुई शादी से नाराज दूसरे पक्षो के लोगों द्वारा दूधीभीत्ता में लड़के के घर तोड़फोड़ व आगजनी की घटना के बाद उक्त मामले में 25 नामजद व 250 से 300 अज्ञात के विरुद्ध धमदाहा थाना में मामला दर्ज कराया धमदाहा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि धमदाहा थाना क्षेत्र के दूधीभीत्ता में बीते दिनों हुए प्रेम प्रसंग के बाद हुई शादी से नाराज लड़की पक्ष से सिकड़ों उपद्रवियो द्वारा किए गए तोड़फोड़ व आगजनी की घटना में अग्निपीड़ित मो मोकबिल अंसारी के आवेदन पर 25 व्यक्ति को नामजद व 250 से 300 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया तीन नामजद लोगो बरदेला निवासी शंकर सिंह के पुत्र निरंजन सिंह,राजा महतो के पुत्र कुमोद महतो व ईटहरी हल्दीबाड़ी निवासी रतन महतो के पुत्र अखिलेश महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि आवेदक मो मोकबिल अंसारी ने उमेश महतो,अखिलेश महतो,भगवान बेसरा, सुधीर महतो, विजन महतो ,लालू महतो, राजेश महतो, नाथन महतो, पन्नालाल साह ,भूषण महतो, ज्ञान महतो, कुमोद महतो, प्रफुल्ल महतो, मनोहर शाह, कैलाश साह ,संजय शाह ,राहुल महतो, निरंजन सिंह, प्रदीप शाह ,गजाधर शाह, संतोष मंडल, उमेश महतो,शामिल है को नामजद अभियुक्त बनाया है थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंगा निरोधक बल के आठ कर्मी धमदाहा पुलिस के साथ ही दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है जो लगातार घटनास्थल पर कैम्प कर रही है उन्होंने बताया कि अन्य लोगों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है
ज्ञात हो कि बीते 31 दिसम्बर को धमदाहा थाना क्षेत्र के दूधीभीत्ता निवासी मो मोकबिल अंसारी के पुत्र मो मोजिम अंसारी द्वारा बरदेला की एक युवती के अपहरण किए जाने को लेकर धमदाहा थाना में मामला दर्ज कराया गया था जिसके बाद 8 जनवरी को धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि अपहृत हुई युवती को बरामद कर लिया गया है जिसे 164 के बयान हेतु भेज दिया गया है जिसके बाद लड़का व लड़की को साथ रहने की इजाजत कोर्ट द्वारा दिए जाने की बात सामने आई है