AdministrationLife StyleState

एम्बुलेटरी यान पशु चिकित्सा शिविर-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 04 जनवरी से – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिला पशुपालन कार्यालय द्वारा जनवरी 2025 में एम्बुलेटरी यान पशु चिकित्सा शिविर-सह-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में पशुपालकों को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शिविर लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:-
04.01.2025: प्रखंड नरहट, पशु चिकित्सालय, शेखपुरा पंचायत, ग्राम कुशा
08.01.2025: प्रखंड रोह, पशु चिकित्सालय, पंचायत रोह, ग्राम ओहारी
10.01.2025: प्रखंड वारिसलीगंज, पशु चिकित्सालय, पंचायत दोसुत, ग्राम झौर
13.01.2025: प्रखंड पकरीबरावां, पशु चिकित्सालय, पंचायत तुर्कवन, ग्राम धमौल
17.01.2025: प्रखंड पकरीबरावां, पशु चिकित्सालय, पंचायत बढ़ौना, ग्राम बलीयारी
20.01.2025: प्रखंड कौआकोल, पशु चिकित्सालय, पंचायत फुलडीह, ग्राम फरदेहा
21.01.2025: प्रखंड काशीचक, पशु चिकित्सालय, पंचायत जलालपुर, ग्राम शाहपुर
23.01.2025: प्रखंड मेसकौर, पशु चिकित्सालय, पंचायत बिजु विगहा, ग्राम बोखरा
जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि इन शिविरों में पशुपालकों को पशुओं की स्वास्थ्य देखभाल, टीकाकरण और रोग प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी जाएगी। विशेष परिस्थिति में कार्यक्रम की तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है।
यह पहल पशुपालकों के बीच जागरूकता बढ़ाने और उनके पशुओं की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने में सहायक होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button