
दिनेश कुमार ।
जहानाबाद जिले के जहानाबाद और घोषी विधान सभा क्षेत्र में एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशी के साथ साथ निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन का पर्चा भरा ।
जहानाबाद जिले के एनडीए के जदयू के प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने जहानाबाद विधान सभा क्षेत्र 216 से अपना नामांकन का पर्चा अनुमंडल कार्यालय में जहानाबाद उप निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जहानाबाद की जनता के सामने पूर्व में जो गलती हुई थी उसके लिये माफी मांगता हूं और दोबारा जीतने के बाद जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में विकास चहुमुखी करूंगा ।
गौरतलब हो कि 2024 में जहानाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र से जदयू के सांसद प्रत्याशी भी रह चुके थे और उन्हें राष्ट्रीय जनता दल से करारी हार मिली थी। हालांकि पूर्व में जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से सांसद भी रह चुके है । इधर घोसी विधानसभा क्षेत्र 217 के जदयू प्रत्याशी ऋतुराज शर्मा ने अपना नामांकन का पर्चा घोसी विधान सभा के निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष किया है। नामांकन के बाद एनडीए के दोनों प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और जिंदाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर घोसी विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी ऋतुराज शर्मा ने कहा की घोषी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों को लेकर हम लोग चुनाव में जनता के बीच उतरे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग वहां पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे और घोसी की जनता हमें प्यार के साथ-साथ अपना विश्वास भी देगी। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद जगदीश शर्मा राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए हैं इससे जेडीयू के चेहरे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा वहां की जनता हमें पुत्र समझ कर आशीर्वाद देने का काम करेगी। इधर जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा ने अपना नामांकन कराने के बाद कहा कि जनता के विश्वाश और आशीर्वाद पर भरोसा है । और ये हम पार्टी में पूर्व में वरीय नेता भी रह चुके है । ये हम से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में आने को लेकर नामांकन कराया है । और घोसी विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन ने भी नामांकन किया है । ये भी हम पार्टी के वरीय नेता थे और हम से इस्तीफा देकर नामांकन किया है । ये भी जनता से करीबी बना चुके है और घोसी विधान सभा क्षेत्र से महागठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी रामबली सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया है । ये पांच वर्षों में अपना काम करने का दावा करते है और घोसी विधान सभा क्षेत्र 216 से निर्दलीय प्रत्याशी सत्येन्द्र यादव ने नामांकन घोसी निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष किया है । निर्दलीय प्रत्याशी सत्येन्द्र यादव ने नामांकन दर्ज कर एनडीए के जदयू प्रत्याशी ऋतुराज शर्मा और महागठबंधन के प्रत्याशी रामबली सिंह यादव को चुनौती देने का काम किया है। दोनों गठबंधन को मौसेरी और सौतेले भाई की संज्ञा देते हुए कहा कि अगर घोसी की जनता का काम करते तो आज मुद्दा बनता ही नहीं । जनता सुखी रहती लेकिन लोग आज दुखी हैं तभी तो मुद्दा बनता है। उन्होंने कहा कि घोसी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने पुकारा है और मैं नामांकन करने के लिए दौड़ा चला आया हूं। उन्होंने कहा कि घोसी की महान जनता ना तो एनडीए के प्रत्याशी ऋतुराज पर विश्वास करती है और ना ही महागठबंधन के प्रत्याशी रामबली सिंह यादव पर विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि घोसी की जनता निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र यादव पर विश्वास कर उन्हें अपना बनाने का काम करेगी और विश्वास और आशीर्वाद देकर काम करने का अवसर प्रदान करेगी। अब देखने वाली बात है कि इस विधानसभा चुनाव में चुनौती तो है और कहीं ना कहीं घोड़ी की जनता किस करवट लेगी यह कहना बड़ा मुश्किल है।