Life StyleState

अल्लाह की रहमत बरसेगी … ऐसे कहें अपनों को शब-ए-बारात मुबारक – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

शब ए बारात की इस पाक रात में मुसलमान नमाज अदा करते हैं, कुरान की तिलावत करते हैं और दान-पुण्य में भाग लेते हैं। इसे गुनाहों की माफी और रहमत की रात के रूप में भी जाना जाता है।
इस अवसर पर अपने परिवार, दोस्तों और चाहने वालों को मुबारकबाद देना एक खूबसूरत रिवाज है। यदि आप भी इस पाक रात पर अपने प्रियजनों को बधाई देना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा सुझाए गए उद्धरणों और शायरी का उपयोग कर सकते है।
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, शब-ए-बारात शाबान महीने की 14 और 15 तारीख के बीच की रात को मनाया जाता है। यह रात 14 तारीख की रात से आरंभ होती है और 15 शाबान की सुबह समाप्त होती है।‌ इस वर्ष शब-ए-बारात 13 फरवरी 2025 को मनाई जा रही है। इस मुबारक रात में लोग मस्जिदों और अपने घरों में रातभर इबादत करते हैं।
इस खास मौके पर आप अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को शब ए बारात की मुबारकबाद इन खास मैसेजे के जरिए दे सकते हैं।
आज की रात …
आज की रात ‘शब-ए-बारात’ 2025 है
हमारा नामा-ए-अमल तब्‍दील होने वाला है।
अगर आप खुद को माफ कर सकते हैं
तो आप दूसरों को भी माफ कर सकते हैं।
‘शब-ए-बारात 2025
‘ आपको मुबारक हो
आज की शब रौशनी
आज की शब रौशनी की जरूरत नहीं
आज चांद आसमान से मुस्कुराएगा,
तुम दुआओं का सिलसिला जारी रखना
रहमतों का गुलिस्तां जमीं पर आएगा
शब-ए-बारात मुबारक!
रहमतों की आई है रात:-
रहमतों की आई है रात
दुआ है आप सदा रहें आबाद
दुआ में रखना हमें भी याद
मुबारक हो आपको ‘शब-ए-बारात’
इस मुकद्दस रात में अल्लाह आपकी तमाम दुआओं को कबूल करे,
आपकी जिंदगी को बरकतों से भर दे और आपके सारे गुनाह माफ कर दे।
शब-ए-बारात की बहुत-बहुत मुबारकबाद!
हवाओं को खूशबू:-
हवाओं को खूशबू,
फिजाओं को मौसम चमन को गुल मुबारक हो,
आपको हमारी तरफ से शब ए बारात मुबारक हो।
रहमतों की है ये रात:- नमाजों
रहमतों की है ये रात नमाजों का रखना साथ मनवा लेना
रब से हर बात दुआओं में रखना याद
मुबारक हो आपको शब ए बारात।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button