AdministrationState

नगर के सब्जी मंडी को प्रशासन द्वारा नगर थाना के समीप शिफ्ट करने का आदेश किया जारी – नवादा |

बरहगैनिया पइन पर खुदरा सब्जी बिक्रेताओं ने जगह देने की मांग को लेकर सरकार व प्रशासन के उच्चाधिकारियों को भेजा पत्र
-सदर एसडीओ ने कहा बरहगैनिया पइन को अतिक्रमण मुक्त कराकर किया जायगा साफ-सफाई, सब्जी मंडी से बरहगैनिया पइन पर बढ़ेगी गंदगी

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिला मुख्यालय स्थित शहरी क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कराने व यातायात सुविधा को दुरूस्त करने के लिए थोक फल व सब्जी बिक्रेताओं को बुधौल बस पड़ाव के समीप शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। दूसरी तरफ खुदरा सब्जी व फल बिक्रेताओं को नगर थाना के समीप शिफ्ट करने की घोषणा जिला प्रशासन द्वारा की गई है।
आदेश को लेकर वर्तमान सब्जी मंडी में रह रहे खुदरा बिक्रेताओं ने सरकार के मंत्री व प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर खुदरा सब्जी बिक्रेताओं ने बरहगैनिया पइन पर जगह देने की मांग किया। इसको लेकर नगर के सब्जी बाजार में खुदरा बिक्रेताओं ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
संघ के सचिव गोपाल प्रसाद ने बताया कि हमलोग फुटपाथ सब्जी बिक्रेता को भूमि बंदोबस्ती बरहगैनिया पइन पर वर्ष 2008 में तत्कालीन जिलाधिकारी के द्वारा किया गया था, जिसका थाना संख्या-367, खाता संख्या- 293, 294, 752 एवं प्लौट संख्या- 248, 249, 1857, रकवा 1090 अर नाली, 75 अर पुराना एवं 775 अर जो अनावाद सर्वसाधारण परती है, जो कुल 1880 अर यानि 0.47 एकड है, जिसे फुटपाथ सब्जी बिक्रेता के लिए आवंटन किया गया था। जिसकी सूचना तत्कालीन अपर समाहर्ता ने अंचल अधिकारी नवादा सदर को सूचनार्थ एवं अनुपालन के लिए तथा कार्यपालक पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को भी सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया था।
उन्होंने बताया कि पत्रांक- 1196 के द्वारा 2 जून 2008 के माध्यम से हाट-बाजार ठेकेदार दुर्गा प्रसाद गुप्ता को आदेश दिया गया था कि उक्त स्थल को साफ-सफाई कर सब्जी बाजार लगाना प्रारंभ करें। दुर्गा प्रसाद गुप्ता एवं अन्य फुटपाथ सब्जी बिक्रेताओं ने कई बार उक्त आदेश के आलोक में तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा के आदेशानुसार सब्जी दुकान उक्त स्थल पर लगाने का प्रयास किया, परंतु उक्त स्थल पर अवैध कब्जाधारी दबंगों एवं उनके गुर्गों के द्वारा नहीं लगाने दिया गया, जिसकी शिकायत दुर्गा प्रसाद एवं सब्जी बिक्रेता संघ के वरिष्ठ पदाधिकारीयों द्वारा आवेदन लिखकर दिया गया था। लेकिन, उस आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता की मृत्यु हो जाने के बाद उक्त स्थल पर फुटपाथ सब्जी बिक्रेता दुकान नहीं लगा पाया। सचिव ने बताया कि वर्तमान में सब्जी बाजार को नगर थाना के पास ले जाने का आदेश प्रशासन के द्वारा दी गई है, जिससे सब्जी बिक्रेताओं को परेशानी होगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए 368 लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री, मगध आयुक्त गया, नवादा डीएम, एसपी, एडीएम, एसडीओ, एसडीपीओ, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी नवादा, सीओ तथा नगर थाना सहित नास्वी भेंडर जोन बिहार पटना को भेजकर बरहगैनिया पइन पर जगह देने के लिए गुहार लगाया गया है।
कहते हैं सदर एसडीओ:- शहरी क्षेत्र के खुदरा सब्जी मंडी को नगर थाना के समीप शिफ्ट करने का आदेश जारी कर दिया गया है। शहर को विस्तृत करने के लिए व जाम से मुक्ति को लेकर यह निर्णय लिया गया है। बरहगैनिया पइन पर सब्जी बाजार के जाने से वहां गंदगी बढेगी। बरहगैनिया पइन को अतिक्रमण मुक्त कराकर उसे साफ-सफाई कराया जायगा, इसके बाद प्रशासन निर्णय लेगी कि इसपर क्या किया जायगा। जो लोग बरहगैनिया पाइन पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जा जमाये हुए हैं, उसे जल्द हटाने की कार्रवाई की जायगी, जो लोग नहीं मानेंगे उनपर दंडात्मक कार्रवाइ की जायगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button