कॉलेज कर्मियो ने धरना – प्रदर्शन कर प्रशासन से की सुरक्षा की मांग – नवादा ।

रवीन्द्र नाथ भैया ।
नवादा केएलएस कॉलेज के एक प्रोफेसर के साथ मारपीट मामले में कालेज कर्मियों ने समाहरणालय पर धरना दिया। कॉलेज के शिक्षकेत्तर और गैर शिक्षकेत्तर कर्मियों ने शिक्षक संघ एवं स्थानीय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रशासनिक भवन के सामने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने कहा कि बीते 22 जुलाई को कॉलेज के रसायन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ शिवचंद्र कुमार के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की जो दुखद है।
प्रदर्शन के माध्यम से हम प्रशासन से मांग करते हैं कि कॉलेज कर्मियों और छात्रों को सुरक्षा दी जाये। साथ ही प्रोफेसर के साथ मारपीट में शामिल अपराधी और असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करे। इसके साथ ही कॉलेज के गेट पर पुलिस पिकेट की स्थापना की मांग करते हैं जिससे कॉलेज के छात्र/छात्राओं, आम नागरिकों के साथ-साथ महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सुरक्षा हो सके।