
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले में तेज रफ्तार से मौत का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में महिला की मौत पथ दुर्घटना में हो गई।
जानकारी के अनुसार रूपौ थाना क्षेत्र के चरौल गांव की किरण देवी (45) अपने बड़े बेटे की शादी का न्योता बांटने गई थी। वापसी के क्रम में रोह प्रखंड क्षेत्र के हरला गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से जख्मी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया जहां से सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया।
सदर अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी। मौत होते ही शादी की खुशियां गम में बदल गयी। सूचना के आलोक में नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।