अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक आयोजित – धमदाहा / पूर्णिया |
संतोष कुमार |
धमदाहा अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक आयोजित किया गया। बैठक का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार के अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा सर्वप्रथम शहीद स्मारक में 8:50 बजे झंडात्तोलन किया जाएगा। 9:00 बजे ऐतिहासिक कीड़ा मैदान में अनुमंडल वासियों को संबोधित किया जाएगा 9:25 बजे अनुमंडल कार्यालय में 9: 35 बजे में नगर पंचायत कार्यालय 9:45 बजे प्रखंड कार्यालय 9:55 बजे अधिवक्ता संघ 10:5 बजे राजस्व ग्राम कचहरी 10:15 बजे अवर निबंधन कार्यालय 10:25 बजे अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय 10:30 बजे धमदाहा थाना में 10:40 बजे अनुमंडलीय अस्पताल 10:50 बजे अनुसूचित जनजाति उच्च विद्यालय मोग्लिया पुरंदाहा 11:00 बजे महादलित टोला में झंडारोहण किया जाएगा। इस दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल डाक बंगला में बीपीआरओ साफ-सफाई माला अर्पण करेगें।बीआरसी में बीईओ कुन्दन कुमारी
साफ-सफाई रंग रोगट माला अर्पण करने का जिम्मा दिया गया है।मीरगंज गुदरी हाट स्थित डाक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर मार नगर पंचायत राज कार्यपालक को साफ-सफाई माला अर्पण करने का जिम्मा दिया गया है। 1:00 बजे अधिकारी एकादश एवं पत्रकार एकादश का फैंसी टी 20 किक्रेट टूरनामेंट का मेंच खेला जाऐगा। बैठक में नहीं पहुंचने वाले अधिकारी के ऊपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी अनुमंडल निर्वाचन अवर निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार मिश्रा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुशांत कुमार अंचला अधिकारी कुमार रविंद्र धमदाहा थानाध्यक्ष सह अंचल निरीक्षक सरोज कुमार अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार अग्नि सेवा केंद्र प्रभारी उमाशंकर तिवारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार उच्च विद्यालय धमदाहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामानंद यादव आदर्श संस्कृत मध्य विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक भावना ठाकुर एवं भाजपा नेता सुनील कुमार सिंह उपाध्यक्ष कैलाश मेहता उपस्थित थे।