AdministrationPoliticalState
टाउन हॉल बिहारशरीफ में नालन्दा जिला के सभी पैक्स / व्यापार मंडल अध्यक्षों के साथ धान अधिप्राप्ति वर्ष 2024-25 से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर ,प्रभारी जिला पदाधिकारी - सह- उप विकास आयुक्त, नालन्दा की अध्यक्षता की
रवि रंजन ।
बिहार शरीफ : श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर ,प्रभारी जिला पदाधिकारी – सह- उप विकास आयुक्त, नालन्दा की अध्यक्षता कर सभी पैक्स / व्यापार मंडल के अध्यक्षों का स्वागत करते हुए नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को बधाई दी तथा धान अधिप्राप्ति में तीव्रता लाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
बैठक में अध्यक्षों द्वारा उठाये गये प्रश्नों का नियमानुसार समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
उक्त बैठक में जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, नालन्दा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, नालन्दा, प्रबंध निदेशक, दी नालन्दा सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक बिहारशरीफ, नालन्दा जिला अन्तर्गत सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी तथा तथा अधिकांश पैक्स / व्यापार मंडल के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।