State
बाँदा में हुआ भीषण सड़क हादसा- उत्तर प्रदेश |
सहजाद अहमद |
बांदा : तेज रफ्तार 2 ट्रको की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत हादसे के बाद दोनों ट्रको में लगी आगलग गई | जिसमे 2 लोगों की ट्रक में जलकर मौत हो गई |
हादसे के समय ट्रक के खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई | पुलिस और रेस्क्यू, घटना स्थल में पहुचकर राहत कार्य में जुट गई |
घटना बाँदा जनपद के तिंदवारी थाना क्षेत्र के जसईपुर गाँव के पास की है l