सदर अस्पताल हाजीपुर के डिलेवरी वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग – वैशाली |
रवि रंजन |
हाजीपुर : सदर अस्पताल हाजीपुर के डिलेवरी वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया है। हालाकी घटना को लेकर स्थानीय अस्पताल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है। सदर अस्पताल में सभी भर्ती मरीज अपनी जान बचाकर बाहर भाग निकले गनीमत रहेगी आग लगने से कोई हताहत नहीं हुई है बताया गया है कि अस्पताल में करीब 50 मरीज डिलीवरी वार्ड में भर्ती थे। सभी सुरक्षित है और किसी तरह की हटाहत नही है। बताया गया है कि बिजली की शॉट सर्किट से डिलिवरी वार्ड में आग की लपेटे इतनी तेज थी कि अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गया है। अस्पताल में भर्ती मरीज किसी तरह अपनी अपनी जान बचाकर बच्चे को लेकर बाहर निकले। बताया गया है कि पिछले दिनों भी सदर अस्पताल हाजीपुर में बिजली की ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से आग लगी थी। जिसको लेकर बिजली विभाग और अस्पताल प्रशासन सजग नहीं हुए थे। सदर अस्पताल में पुरी तरह से अफरा तफरी मची हुई थी। आग लगने से लाखों का नुकसान पहुंचा है लेकीन कोसी बड़ी हताहत नहीं हुआ हैं।