EntertainmentState
69वें नेशनल स्कूल गेम्स 2025–26 में बिहार के खिलाड़ियों ने जीते 2 पदक – पटना ।
14 से 19 जनवरी तक इम्फाल, मणिपुर में आयोजित है प्रतियोगिता

रवि रंजन ।
पटना : 14 से 19 जनवरी तक इम्फाल, मणिपुर में आयोजित 69वें नेशनल स्कूल गेम्स 2025–26 में बिहार के खिलाड़ियों ने 2 पदक जीत कर बिहार का मान बढ़ाया है।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि 65 किलोग्राम वर्ग में बिहार के अभि कुमार ने रजत पदक जीता है और 56 किलोग्राम वर्ग में बसंत कुमार ने कांस्य पदक जीत लिया है।

इन खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन के साथ पदक जीत कर ना सिर्फ बिहार का नाम रोशन किया है बल्कि अन्य खिलाड़ियों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित भी किया है।



