Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
Life StyleNationalState

बाँदा पहुंचे बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर महाराज प० धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री – उत्तर प्रदेश ।

मीडिया से हुए रूबरू, 5 दिवसीय कथा का हुआ शुभारम्भ"

सहजाद अहमद ।

बांदा : बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर महाराज प० धीरेंद्र शास्त्री आज पाँच दिवसीय कथा को सम्बोधित करने बांदा पहुंचे l उन्होंने हिंदुओं को जनसंख्या बढ़ाने का मंत्र दिए, पं० धीरेंद्र शास्त्री महाराज ने बालाजी सरकार हनुमानजी को मल्टी टैलेंटेड भगवान बताया, उन्होंने संपूर्ण भारत में वैदिक शिक्षा व गुरुकुलम खोलने के लिए भारत सरकार का आह्वान किया l

जहां एक ओर भारत सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए तमाम प्रयास कर रही है, वहीं बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री ने बांदा में पत्रकारों से बात करते हुए हिंदुओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने का मंत्र दे गए। पं.धीरेंद्र शास्त्री ने जहां सरकार बच्चे दो ही अच्छे का नारा बुलंद कर रही है, वहीं दूसरे धर्मों के लोग सात-सात बच्चे पैदा करके अपनी जनसंख्या बढ़ाने में जुटे हैं।

धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू समाज काे कम से कम चार बच्चे पैदा करने और हिंदुओं की जनसंख्या बढ़ाने का आह्वान किया है । कहा कि जब तक हिंदू समाज के बच्चों को वेद का ज्ञान नहीं पढ़ाया जाएगा, तब तक हिंदुओं के बच्चे नावेद और जावेद बनते रहेंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिसे हिंदू या हिंदुत्व से परहेज हो वो उनकी कथा या किसी भी धार्मिक आयोजन में शामिल न हों।

बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बालाजी सरकार हनुमानजी को मल्टी टैलेंटेड भगवान की संज्ञा दी। कहा कि हनुमानजी की कृपा से जनमानस में सनातन धर्म के प्रति जन जागृति आएगी और जीवन को सरल व सहज बनाकर भगवान को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी हनुमंत कथा का आयोजन चढ़ावा के लिए नहीं बल्कि सनातन धर्म के बढ़ावा के लिए किया जाता है। उन्होंने भारत सरकार को वैदिक शिक्षा का बढ़ावा देने के लिए गुरुकुल खोलने का आह्वान किया।

शुक्रवार को तड़के करीब तीन बजे चित्रकूट से चलकर बांदा पहुंचे बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शहर के होटल रामदा में पत्रकारों को संबोधित किया। बताया कि उन्होंने भगवान कामतानाथ की परिक्रमा व दर्शन करके भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की प्रार्थना की है और एक दिन उनकी प्रार्थना अवश्य स्वीकार होगी। कहा कि आंक्रांताओं ने सदियों तक भारत की शिक्षा व्यवस्था को छिन्नभिन्न करने का प्रयास किया, तभी स्कूलों में ग से गणेश के स्थान पर गधा पढ़ाया जाता है। उन्होंने बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था पर िचंता व्यक्त करते हुए कहा कि सनातन को बचाने के लिए वैदिक शिक्षा की नितांत आवश्यकता है। बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर ने वैदिक शिक्षा को बढ़ाने के लिए देशभर में गुरुकुल खोलने को भारत का आह्वान किया।

पं.धीरेंद्र शास्त्री ने सभी नेताओं और अफसरों के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने की अनिवार्यता लागू करने की बात कही। कहा कि जिस दिन मंत्री, विधायक और सरकारी अधिकारियों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ने लगेंगे, वहां की शिक्षा व्यवस्था सुधर जाएगी और देश की व्यवस्थाओं में अपने आप सुधार आने लगेगा। बांदा समेत देश के युवाओं के पलायन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश की सभी सियासी पार्टियों को जातिवाद को छोड़कर देश के युवाओं के बारे में सोचना होगा और बेरोजगारी को दूर भगाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने मौजूदा व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि इस देश में यह विडंबना है कि यहां दारू सस्ती और दवा महंगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!