अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2025 का जिले में सफलतापूर्वक आयोजन – बेतिया |
दिव्यांग प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित , दिव्यांगजनों को स्वावलंबी एवं रोजगारपरक बनने हेतु दिया गया संदेश

सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। बुनियाद केन्द्र , बैरिया, पश्चिम चंपारण मे आज 3 दिसम्बर 2025 अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का विधिवत आयोजन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण अनिल कुमार सिन्हा द्वारा किया गया।
इस वर्ष का कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित थीम- समाज मे दिव्यांगजनों का समावेशन कर समावेशी समाज के विकास को बढ़ावा देना के तर्ज पर किया गया ताकि समाज के सभी क्षेत्रो में दिव्यांग व्यक्ति के अधिकारों एवं कल्याण को बढ़ावा दिया जा सके।
प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांगता दिवस मनाने का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य दिव्यांगों की अक्षमता के मुद्दों पर समाज में लोगो की जागरूकता, समझ एवं संवेदनशीलता को बढ़ावा देना है। इसके अतिरिक्त यह दिव्यांगजनों के आत्मसम्मान, कल्याण एवं आजीविका की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी सहायता पर भी जोर देता है।
जिले में दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चो /छात्र/छात्रा के बीच चित्रकला एवं पेंटिग प्रतियोगिता, रंगोली , गायन, निबंध लेखन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिता में से तीन-तीन प्रतिभागियों का चयन एवं पुरष्कृत किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में सुनम कुमारी को प्रथम स्थान, भुलाई कुमार को दूसरा एवं मिलन कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। निबंध प्रतियोगिता में भुलाई कुमार को प्रथम स्थान, विमला कुमारी को दूसरा एवं मिलन कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। चित्रकला तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में रिंकु कुमारी को प्रथम स्थान, मिलन कुमार को द्वितीय, सुनम कुमारी एवं अयान खान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उक्त के अतिरिक्त करीब 100 प्रतिभागियो को विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर हौसला आफजाई किया गया।
अपर समाहर्त्ता सह जिला लोक शिकायत पदाधिकारी ने अपने संबोधन में दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों में सामान्य व्यक्ति से अलग एक प्रतिभा होती है, जिससे विकसित किये जाने की आवश्यकता है। उक्त हेतु सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उक्त का लाभ लेकर स्वावलंबी एवं रोजगार परक बनने का संदेश दिया गया ।
सहायक निदेशक , जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग ने सरकार द्वारा चलायी जाने वाले मुख्य योजना यथा यूडीआईडी परियोजना, सम्बल योजना अंतर्गत सहायक उपकरण एवं बैट्री चालित ट्राइसाइकिल , मुख्यमंत्री उद्यमी ऋण योजना, पेंशन योजना, विवाह प्रोत्साहन के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत दो लाभुकों को सावधि प्रदत की गई।
उक्त कार्यक्रम में जिले के पदाधिकारीगण यथा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, बैरिया , जिला प्रबंधक , बुनियाद केन्द्र के साथ साथ बुनियाद केंद्र एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सभी कर्मीगण उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रबंधक, बुनियाद केन्द्र द्वारा किया गया।



