पूर्व एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, -थानाध्यक्ष पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
अतिपिछड़ा समाज के नेता प्रो॰ रामबली चंद्रवंशी पूर्व एमएलसी ने जिला अतिथि गृह में सर्किट प्रेस कांफ्रेंस किया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहा कि जिले के काशीचक थाना में पुलिस अभिरक्षा में रहे अतिपिछड़ा समाज के नाबालिग़ की हत्या हुआ है और पुलिस उसे आत्महत्या साबित करना चाह रही है। एसपी अभिनव धीमान ने थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी को निलंबित कर खानापूर्ति किया है ,जबकि इनपर हत्या के जुर्म में 302 के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा प्रेम प्रसंग में फरार अतिपिछड़ा समाज के बौरी गांव निवासी नाबालिग़ को उनके नाबालिग़ प्रेमिका के साथ बरामद कर काशीचक थाना लाया गया और नाबालिग़ होने के कारण उसे हाजत में न रखकर अलग कमरे में रखा गया। लड़के को छोड़ने के एवज में पुलिस ने 50 हजार की रिश्वत मांगी ,जिसके बाद उसके परिजन ने 35 हजार रुपए देकर छोड़ने का मांग किया। रात्रि 11 बजे तक नाबालिग़ प्रेमी ठीक था ,लेकिन नाबालिग़ प्रेमिका की भाई जो पुलिस कांस्टेबल है ,उनके इशारे पर उसे छोड़ा नहीं गया। सुबह में उसकी लाश को परिजनों ने अस्पताल में देखा।
पुलिस ने रात्रि में हीं हत्याकर उसे आत्महत्या साबित करने के लिए अस्पताल ले गया। उन्होंने कहा अस्पताल में रहे चिकित्सक ने मुझे बताया कि अस्पताल आने के पूर्व नाबालिग़ की मौत हो चुकी थी।
उन्होंने कहा हम अतिपिछड़ा पर लगातार अत्याचार हो रहा है ,जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की।
मौके पर अतिपिछड़ा समाज के मोहन सिंह चंद्रवंशी, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, राजेंद्र सिंह, संतोष सिंह, गौतम कुमार चंद्रवंशी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।



