डीएम के जनता दरबार में 26 फरियाद, समस्याओं का तत्काल समाधान – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं एवं शिकायतें प्रस्तुत कीं। कुल 26 शिकायतें प्राप्त की गईं।
जनता दरबार में थाना-सीतामढ़ी, ग्राम- सराय बेलदारी की शारदा देवी द्वारा जमीनी विवाद के संबंध में, थाना- मुफ्फसिल, ग्राम – गोडधोवा के सीमा देवी द्वारा जमीनी विवाद के संबंध में, थाना-कादिरगंज, ग्राम-बहेरा की सलोनी कुमारी द्वारा शिक्षा से संबंधित , थाना-नारदीगंज, ग्राम-नारदीगंज के निवासी सौदागर मिस्त्री के द्वारा बैंक से संबंधित, थाना- सिरदला, ग्राम-भलूआही की नेहा कुमारी के द्वारा विकलांग पेंशन से संबंधित, तथा रजौली प्रखंड के कालेश्वर यादव विवादित रास्ता के संबंध में आवेदन दिया । इसके अतिरिक्त अन्य उपस्थित लोगों द्वारा विभिन्न शिकायतें प्रस्तुत की गईं।
जनता दरबार में आए लोगों को आश्वस्त करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा, “आपकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। सभी मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र किया जाएगा ताकि जनता को न्याय एवं सुविधा समय पर मिल सके।”
इस अवसर पर गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, बिजली विभाग के अधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।