दो सामाजिक नेता का पुण्य तिथि का आयोजन – जहानाबाद ।

दिनेश कुमार ।
जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिले के एक निजी महाविद्यालय में स्वर्गीय गोरखनाथ सिंह और छत्रधारी सिंह की पुण्यतिथि आयोजित की गई।
कई नेता और कार्यकर्ता पुण्यतिथि के अवसर पर दोनों नेताओं के बारे में जीवनी पर प्रकाश डाला । इस मौके पर डॉक्टर रविकांत कुमार ने कहा कि हमारे पिता और भाई की पुण्यतिथि आयोजित की गई है और वह समाज के गरीब गुरुओं और हर व्यक्ति की सेवा की भावना से अपने जीवन में जुड़े रहे। आज उनकी कृति को हम लोग नहीं भूल सकते और उनके बताए रास्ते पर चलकर जिले के लोग विकासात्मक कार्य कर सकते हैं। इस मौके पर जहानाबाद के सांसद डॉक्टर सुरेंद्र यादव पहुंचे और दोनों सामाजिक नेता के पुण्यतिथि में शरीक हुए। इस मौके पर सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि दो महान विभूति स्वर्गीय गोरखनाथ सिंह और स्वर्गीय छात्रधारी यादव समाज के सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे और अपने जीवन में गरीब एवं बेसहारा लोगों को बेहतर सहयोग करने का काम किया और आज आम लोगों के बीच अपनी पहचान छोड़ कर गए हैं।
उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की जाए ताकि आने वाली पीढ़ी उनके पद चिह्न पर चलकर समाज की कल्याण कर सके। इस मौके पर राजद के नेता धर्मपाल यादव वैकुंठ यादव शशि रंजन कुमार उर्फ पप्पू यादव कामेश्वर प्रसाद यादव हरिलाल यादव अशोक कुमार मनोज कुमार मृत्युंजय कुमार समाजसेवीअरविंद चौधरी अशोक कुमार मरछू दास मौजूद थे ।