किसान के हक और अधिकार की मांग को लेकर किसान समागम कार्यक्रम का आयोजन – जहानाबाद ।

दिनेश कुमार ।
जहानाबाद : किसान के हक और अधिकार की मांग को लेकर किसान समागम कार्यक्रम का आयोजन। जिला जहानाबाद संवाददाता दिनेश कुमार मोबाइल नंबर 9308767261 एंकर इंट्रो बिहार के जहानाबाद जिले के अब्दुल बारी नगर भवन में किसानों के हक और अधिकार दिलाने को लेकर बिहार किसान समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सेंट्रल इंफ्रा स्ट्रक्चर के रीजनल डायरेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि किसानों के हक और अधिकार को लेकर हमेशा संघर्ष किया करता हूं।
उन्होंने कहा किसानों की आयत दोगुनी करने के लिए हमारी संस्था के द्वारा किसानों के उचित मूल्य पर फसल की बिक्री हो इसको लेकर किसानों को बेहतर उपाय बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जमीन को फोरलेन में अधिग्रहण करती है तो बाजार मूल्य के चार गुना कीमत पर सरकार किसानों को जमीन के आवाज में राशि भुगतान करें। उन्होंने कहा कि कृषि के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधा बहाल सरकार द्वारा की जाए यह हमारी मांग है और किसानों को सस्ते दामों पर बीज ,खाद्य उपलब्ध हो ताकि बेहतर फसल की उपज कर सके। उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों की समस्या भी सुनी और उसके सुझाव भी दिए गए। इस कार्यक्रम में किसानों के बेहतर उन्नति को लेकर हर स्तर की सलाह देने की बात कही गई।