
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली में रविवार को सड़क किनारे युवक का शव मोटरसाइकिल के साथ मिला है। घटना रजौली थाना क्षेत्र के बिजवन गांव की है। मृतक की पहचान संजय कुमार के रूप में हुई है।
शनिवार की रात युवक दुकान बंद करक रजौली से घर के लिए निकला था। लेकिन देर रात होने पर भी वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका।
सुबह ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ते ही परिजनों को सूचित किया। शव पर नजर पड़ते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना थाने को दी गयी।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
बता दें जिले में अपराध चरम पर है। कहीं न कहीं हत्या, दुष्कर्म, लूट, चोरी की सूचना मिलते रहती है। पुलिस आपराधिक घटनाओं को रोक पाने में विफल साबित हो रही है।