डॉ को दूसरा भगवान कहा जाता है पर अब लोग डॉ को जल्लाद कहने लगे हैं -मंत्री डॉ सुनील कुमार – नालंदा ।

रवि रंजन ।
मंत्री डॉ सुनील कुमार ने मॉडल अस्पताल के डॉक्टरों की बैठक में कहा कि डॉ को दूसरा भगवान कहा जाता है पर अब लोग डॉ को जल्लाद कहने लगे हैं –
वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने बिहारशरीफ मॉडल अस्प्ताल के सभागार में सिविल सर्जन ,उपाधीक्षक और डॉक्टरों के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए समीक्षा बैठक किया। बैठक के दौरान मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा की लोग पहले डॉक्टर को दूसरा भगवान कहते थे मगर अब डॉक्टर को जल्लाद कहते है। इस पर मंथन और चिंतन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिला है यहां के डॉक्टर मरीज को अस्प्ताल से अपने निजी क्लिनिक में लेजाते है अगर दोवारा ऐसा शिकायत मिला तो उनके विरुद कार्यवाई की जाएगी । उन्होंने कहा की जो डॉक्टर डियूटी पर रहेगा उनका नाम और मोवाइल नंबर डिस्प्ले करे ताकि यह स्पष्ट हो ।
बिहार शरीफ के मॉडल अस्प्ताल में मंत्री डॉ सुनील कुमार द्वारा नालंदा सिविल सर्जन और डॉक्टरों के साथ आपत्ति जनक शब्द के इस्तेमाल किये जाने से नाराज डॉक्टरों ने सिविल सर्जन कार्यालय में बैठक कर मंत्री डॉ सुनील कुमार द्वारा कहे गए बातो पर नाराजगी व्यक्त किया है।
सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि बैठक के दौरान डॉक्टर की कमी की बात कही गई थी ईएनटी, eye में डॉक्टर नही होने की बात बताया तो मंत्री जी ने कहा मंत्री से ऐसे बात किया जाता है कोई मैनर नही है। साथ ही कहा कि सिविल सर्जन रुपया देकर बन जाता है आप पर रेड कराएंगे । डॉक्टरों को अपमानित करते हुए उल्टा लटकाने की बात कही जिससे डॉक्टर में नाराजगी है। डॉक्टरों का कहना है हमलोगों की बात को सुना ही नही गया और कई आरोप लगा दिया गया है। डॉ को उल्टा लटकाने और CS को रुपया देकर पोस्टिंग की बात कर अपमानित किया गया। ।हमलोग बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करने में जुटे है।