Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
State

श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का हुआ शुभारंभ – नवादा |

मंगल कलश के साथ जैन महिलाओं ने निकाली घट यात्रा -आगामी 19 मई को होगा सर्व मंगलकारी अनुष्ठान का समापन

रवीद्र नाथ भैया |

समंतभद्र श्रमण 108 मुनि श्री विशल्य सागर जी महाराज की मंगल प्रेरणा से जिला मुख्यालय स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर के श्री 1008 महा सिद्धिकारक श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ महोत्सव का पूरे धार्मिक विधि-विधान के साथ शुभारंभ हुआ।
रविवार को प्रातः दिगम्बर जैन मंदिर में जिनेंद्र प्रभु का मंगल अभिषेक व शांति धारा के साथ ही विशेष पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात जैन मंदिर से स्थानीय जैन समाज की महिलाओं ने मंगल कलश के साथ घटयात्रा निकाली। घटयात्रा में रजनी काला, लक्ष्मी जैन, मधु जैन, आशा बड़जात्या, ममता काला, रजनी पांड्या, विनीता बड़जात्या, वीणा जैन, सपना गंगवाल व मेघा गंगवाल सहित भारी संख्या में जैन समाज के लोग शामिल थे। नगर के प्रमुख मार्गों पर परिभ्रमण के पश्चात पुनः जैन मंदिर पहुंच इस घटयात्रा का समापन हुआ। इसके उपरांत मंदिर जी में ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ।
मुनि श्री विशल्य सागर महाराज के पावन सानिध्य में दोपहर में पूरे धार्मिक विधि-विधान के साथ श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। जैन मंदिर परिसर में आयोजित इस परम पावन धार्मिक अनुष्ठान में मुकेश जैन शास्त्री अम्बाह विधानाचार्य के रूप में योगदान दे रहे हैं, जबकि कोटा (राजस्थान) के नवीन जैन की भक्ति-संगीत मंडली भी आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
विश्वशांति एवं प्राणिमात्र के कल्याण के निमित्त 11 मई से शुरू यह परम पावन सर्व मंगलकारी अनुष्ठान आगामी 19 मई तक संचालित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!