रजौली के बाद पकरीबरावां के चड़िहारी प्रधानाध्यापक निलंबित – नवादा |
अब रजौली व उलटैन प्रधानाध्यापक की है बारी

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित हरदिया प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक के निलंबन के बाद पकरीबरावां प्रखंड चड़िहारी प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक निभा कुमारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया है। निलंबित प्रधानाध्यापक पर वर्ष 2017- 18 में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि गवन का आरोप है। निलंबन अवधि में इन्हें रोह बीईओ कार्यालय में उपस्थित दर्ज कराने का आदेश निर्गत किया गया है।
बताया जाता है कि जिला कार्यान्वयन समिति सदस्य पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के चड़िहारी गांव निवासी सूबेलाल चौहान ने जिला प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार को आवेदन देकर प्रधानाध्यापक पर छात्रवृत्ति व पोशाक राशि गवन का आरोप लगाते हुए जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की थी।
मंत्री ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांचोपरांत कार्रवाई का आदेश निर्गत किया था। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा करायी गयी जांच में आरोप प्रमाणित होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर नियमानुकूल विभागीय कार्रवाई आरंभ की है।
इस प्रकार “भैया जी,, की लगातार दो खबरों पर संज्ञान लेते हुए न केवल कार्रवाई कर खबर पर मुहर लगाई बल्कि निलंबित कर विभागीय कार्रवाई आरंभ की है। अब रजौली प्रखंड मुख्यालय राजकीय मध्य विद्यालय व पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के उलटैन प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक के विरुद्ध जांचोपरांत कार्रवाई की बारी का हर किसी को इंतजार है।