Welcome to KHABRE TV   Click to listen highlighted text! Welcome to KHABRE TV
AdministrationLife StyleState

78 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला सूची में एक भी थानाध्यक्ष नहीं- नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

पुलिस कप्तान अभिनव धीमान ने 78 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। जारी तबादला सूची में एक भी थानाध्यक्ष शामिल नहीं है।
ऐसा जिले में अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग में सुधार के उद्देश्य से किये जाने की बातें बतायी जा रही है। लंबे समय से एक ही थाने में तैनात पुलिस अवर निरीक्षकों और सहायक अवर निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया है।


एसपी के इस फैसले से जिले के पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि यह कदम कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पुलिसिंग में नई कार्यशैली लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि, “एक ही स्थान पर लंबे समय तक तैनाती से कई बार कार्यशैली में शिथिलता आ जाती है, जिससे कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ता है। ऐसे में यह तबादला जरूरी था।”


जारी किया अधिसूचना:-
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बदलाव से पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा और पारदर्शिता आएगी। इस बड़े फेरबदल के बाद विभिन्न थानों में नई टीमों की तैनाती की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी स्थानांतरित कर्मियों को तत्काल योगदान देने का निर्देश दिया है। पुलिस विभाग का यह निर्णय जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और जनता के बीच पुलिस की छवि सुधारने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Click to listen highlighted text!