बार कौंसिल ने तदर्थ कमेटी को दिया झटका – नवादा |
समझौते के तीन सदस्यों की बनायी कमेटी

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिला अधिवक्ता संघ के दो गुटों के बीच चली आ रही तनातनी व मुकदमे को बिहार बार कौंसिल ने गंभीरता से लिया है।
बिहार स्टेट बार कॉन्सिल की बैठक में जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा पर तथा तदर्थ सचिव पर हुए मुकदमे को वापस लेने का निर्णय लिया है।
इसके लिए दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने के लिए बार कॉन्सिल के तीन सदस्यों श्री प्रेम कुमार झा, श्री प्रेम कुमार ओझा व श्री सचिदानंद को जिमेवारी दी है ।
बार कॉन्सिल के पत्र में साफ है की पूर्व महासचिव पर आपराधिक मुकदमा नहीं बनता है । यह आपसी मामला जो आपस में बैठकर निपटा लिया जायेगा। बार कॉन्सिल के इस निर्णय का जिले के अधिवक्ताओं ने ख़ुशी जाहिर किया है। ख़ुशी जाहिर करने वालों मे संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा ,अधिवक्ता प्रमोद कुमार बर्मा, निरजन प्रसाद, राम कृष्णा प्रसाद, अर्जुन प्रसाद सिँह, नवल किशोर सिंह ,संजय परिदर्शि, बिपिन कुमार सिंह, सुनीता कुमारी, अखिलेश नरायण, कुमार चंदन, अजित कुमार, पुष्प दीक्षित , साजिद खान, नीलम प्रवीन, के के चौधरी , राम विनय सिंह, उदय प्रसाद सिंह राम खेलावन यादव, सकल देव यादव, रोहित कुमार सिन्हा संजय सिंह सहित सेकडों अधिवक्त शामिल हैं।