हसुआ के होटल में छापामारी व गिरफ्तारी का खुला राज – नवादा |
गिरफ्तार युवती समेत तीन स्क्रैप व्यवसायी हत्याकांड में थे शामिल

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के पटना व नवादा की पुलिस ने हसुआ में बोधगया-राजगीर फोरलेन मार्ग स्थित एक होटल से गिरफ्तार किये गये युवती समेत तीन आरोपियों की गिरफ्तारी का राज खुल गया है। मौके से एक स्कॉर्पियो, एक लैपटॉप और चार महंगे मोबाइल फोन जप्त किए गए थे।
तीनों पुणे के स्क्रैप व्यवसायी हत्याकांड में शामिल थे।
पुलिस ने बीते सोमवार (12 अप्रैल, 2025) की शाम हसुआ के एक होटल से गिरफ्तार किया था। पटना की पुलिस ने नवादा की पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की थी।
गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस अपने साथ लेकर चली गई थी । गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी अभिनव धीमान ने की थी।
जानकारी के अनुसार पटना और नवादा की पुलिस ने बोधगया-राजगीर फोरलेन मार्ग स्थित एक होटल से इन आरोपियों को पकड़ा था। पुलिस ने मौके से एक स्कॉर्पियो, एक लैपटॉप और चार महंगे मोबाइल फोन को जब्त किया था।
इंडिगो की फ्लाइट से पटना पहुंचे थे शिंदे:-
जांच में पता चला है कि स्क्रैप व्यवसायी लक्ष्मण साधु शिंदे को स्क्रैप दिखाने के बहाने पटना बुलाया गया था। वे 11 अप्रैल की शाम 7:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-653 से पटना पहुंचे थे। उन्होंने अपनी पत्नी को बताया था कि शिवराज सागी नाम का व्यक्ति उन्हें झारखंड स्थित कोल इंडिया के दफ्तर ले जाने के लिए गाड़ी भेज रहा है। पत्नी ने रात 9:30 बजे फोन किया था तो उनका मोबाइल बंद मिला था। उनके साढ़ू विशाल लवाजी लोखंडे ने पटना हवाई अड्डा थाने और पुणे के कोर्थूड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
जहानाबाद में मिली थी लाश:-
जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के मननपुर गांव के पास 12 अप्रैल की सुबह एक शव मिला था। शव की पहचान शुरू में नहीं हो पाई थी। अज्ञात समझकर उसका पोस्टमार्टम करा दिया गया था।
बीते सोमवार को शव की पहचान पुणे के स्क्रैप कारोबारी लक्ष्मण साधु शिंदे (50 वर्ष) के रूप में की गई थी। स्क्रैप व्यवसायी के अपहरण के मामले में पटना के हवाई अड्डा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। उसके बाद से पटना पुलिस जांच कर रही थी।