मिडडे मील की राशि में वृद्धि, नयी दरें एक मई से होगी लागू – नवादा |
5वीं तक के बच्चों को 6.78 और 8वीं तक के 10.17 रुपये मिलेंगे

रवीन्द्र नाथ भैया |
सरकारी स्कूल के 8वीं तक के बच्चों को स्कूल में दिये जाने वाले मिडडे मील की राशि में बढ़ोतरी की गयी है। इसके तहत पांचवीं तक के विद्यालयों के छात्रों के लिए प्रति छात्र 6.78 रुपये और आठवीं तक के प्रति छात्र के लिए 10,17 रुपये मिलेंगे। नयी दरें एक मई से लागू हो जायेंगी। ऐसा महंगाई बढ़ने के साथ राजकीय स्कूलों में मिडडे मील बनाने की लागत में भी वृद्धि को देखते हुए किया गया है।
शिक्षकों को मिडडे मील बनाने के लिए कच्चा सामान खरीदने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। रजौली प्रखंड के एमडीएम साधनसेवी शंकर कुमार ने बताया कि कार्यालय आयुक्त मिडडे मील कार्यक्रम की ओर से आदेश जारी कर कुकिंग कन्वर्जन लागत में वृद्धि की गयी है। इसमें प्राथमिक विद्यालयों में पुरानी दरें प्रति छात्र प्रतिदिन 6.19 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 6.78 रुपये किया गया है, यानि 58 पैसे की वृद्धि की गयी है. इसी तरह आठवीं तक के प्रति छात्र 9.29 रुपये थी, उसे बढ़ाकर 10.17 रुपये किया है। यानी आठवीं तक के लिए 88 पैसे की वृद्धि की गयी है।
मिड डे मील खरीदने का कार्य संबंधित स्कूल के प्रभारी करते हैं। स्कूल की एसडीएमसी की अनुशंसा के बाद सामान के बिल का भुगतान होता है, वहीं सरकार द्वारा कुक कम हेल्पर महिलाओं को निर्धारित प्रति कुक कम हेल्पर 1650 रुपये मानदेय का भुगतान किया जाता है।
गौरतलब है कि एक से 50 छात्र तक एक कुक कम हेल्पर होता है, वहीं, 51 से 150 तक दो व 151 से 300 तक तीन और 301 से 500 तक चार और 501 से 750 तक 5 अधिकतम कुक कम हेल्पर लगा सकते हैं। दर में वृद्धि से शिक्षकों ने राहत की सांस ली है।