
रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर थाना क्षेत्र के किराए के मकान में रह रही छात्रा ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मुहल्ले की है। मृतका की पहचान धमौल थाना क्षेत्र के जोगी चौक निवासी रामाशीष चौहान की बेटी सरिता कुमारी(18) के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मृतका अपने भाई के साथ किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। कमरे में दुपट्टा के सहारे फांसी के फंदे से झूलते शव पर नजर पड़ते ही सनसनी फ़ैल गयी। सूचना नगर थानाध्यक्ष को दी गयी।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने एफएसाएल टीम के सहयोग से जांच आरंभ की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।