AdministrationState

हज के लिये जाने वालों का प्रशिक्षण रविवार को – नवादा |

हज के लिये जाने वाले यात्रियों से भाग लेने की अपील

रवीन्द्र नाथ भैया |

भारतीय हज समिति और बिहार राज्य हज समिति के निर्देशानुसार हज यात्रियों को साल में कम से कम तीन से चार बार प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि हज और उमरा करने में हज यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसी के मद्देनजर जिले के मजलिस उलेमा वल उम्माह फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना वसी अहमद सलाफी की अध्यक्षता में 24 फरवरी रविवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मजलिस उलेमा वल उम्माह फाउंडेशन कार्यालय, बुढ़िया होटल गली अंसार नगर नवादा में हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त बातें मजलिस उलमा वल उम्माह फाउंडेशन के सचिव प्रोफेसर अतीक अहमद ने दी । उन्होंने बताया कि हज के नियमों और कर्तव्यों और हज के दायित्वों को मुफ्ती मुहम्मद इसराइल कासमी साहब, अध्यक्ष मदरसा कासि मूल उलोम तकिया मोहल्ला द्वारा याद दिलाया जाएगा । हाजी कारी अनवर ज़की साहब हज और उमरा के पांच दिनों के बारे में बताएंगे, और मस्जिद ए नबावी की जियारत का तरीका और उमरा का तरीका हाफ़िज़ अजीमुद्दीन नदवी साहब के द्वारा बताया जाएगा । एहराम कैसे पहनना है, क्या साथ ले जाना है और क्या नहीं ले जाना है हाजी सैफुर रहमान बताएंगे। जबकि संचालक मुफ्ती इनायतुल्लाह कासमी कार्यालय सचिव मजलिस उलेमा वल उम्माह फाउंडेशन करेंगे।
डॉ प्रोफेसर अतीक अहमद ने तीर्थयात्रियों और हज यात्रियों से अपील की है कि वे इस एक दिवसीय हज प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लें और हज की आवश्यक बातों को याद रखें ताकि वे रमजान के महीने में हज के कर्तव्यों, दायित्वों, शर्तों और कुछ महत्वपूर्ण प्रार्थनाओं, शर्तों आदि को मौखिक रूप से याद रख सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button